अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रविवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 (RPSC RSS 2021 main exam) का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च 2022 को राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा. लगभग 20 हजार 114 अभियार्थी 110 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 से 12 बजे तक और 2 से शाम 5 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.inपर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म की तारीख डाल कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ें- UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, यहां देखें डेटशीट
एसएसओ आईडी में सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी की मूल प्रति भी साथ लेकर जाना होगा. इसके साथ ही परीक्षा समय से एक घंटा पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों को पहले ही पढ़ लें. परीक्षा वर्णनात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली बॉल पेन के साथ सामान्य जेल पेन/ स्याही पैन और आवश्यकता अनुसार पेंसिल, रबड़ एवं स्केल ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है.
पढे़ं-IIT Roorkee ने छात्राओं को दी बड़ी राहत, बिना गेट के मिलेगा एडमिशन
संक्रमित अभ्यार्थियों को जांच रिपोर्ट ईमेल कर करना होगा सूचित:आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यार्थी को 19 मार्च 2022 को शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट में अन्य दस्तावेज ई-मेल examplannning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेज कर मोबाइल नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी. अभ्यार्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के फोन नंबर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं.