राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 2023 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, अभ्यर्थियों से मांगी आपत्ति

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 की मॉडल उत्तर कुंजियों को जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी है.

RPSC releases model answer key,  releases model answer key
कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 2023 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 9:55 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 की मॉडल उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. अभ्यर्थी मॉडल उत्तर कुंजियों पर आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ 8 से 10 नवंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा 4 व 5 नवंबर को आयोजित हुई थी. उन्होंने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रम अनुसार ही आपत्तियां प्रविष्टि करनी होगी. इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्टि करनी होगी. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर आयोग की ओर से कोई विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर कोई विचार नहीं होगा.

पढ़ेंः RPSC: आरएएस प्री 2023 परीक्षा परिणाम जारी, 27 और 28 जनवरी को होगी मुख्य परीक्षा

आपत्ति दर्ज करने का शुल्क और प्रक्रिया:आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक ( क्वेश्चन ऑब्जेक्शन ) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रति प्रश्न आपत्ति 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) के हिसाब से आपत्ति शुल्क ईमित्र किओस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर दर्ज कराया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटने का भी कोई प्रावधान नहीं है.

ऑनलाइन ही आपत्तियां होगी स्वीकार : मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 10 नवंबर को रात्रि 12 तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details