राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC RAS 2021 का परिणाम जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत ने लहराया परचम - RPSC RAS 2021

RPSC RAS 2021 : राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया गया है. आयोग का निर्देश है कि अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. श्रीगंगानगर के विक्रांत ने टॉप किया है.

RAS 2021 interview result released
RAS 2021 के साक्षात्कार का परिणाम जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 9:28 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया गया. इसमें 2155 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में शामिल किया गया है. वरीयता सूची में शामिल प्रथम 10 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और गृह जिले की सूची भी संलग्न की गई है. आयोग का निर्देश है कि अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

आयोग की ओर से राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के विरुद्ध 2180 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 10 जुलाई से 17 नवंबर तक चरणबद्ध रूप से किया गया था. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया था. परीक्षा के लिए 6 लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थियों में से 3 लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

पढ़ें :RPSC : वांछित योग्यता न रखने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें, आवेदन विड्रॉ करने का यह अंतिम अवसर

19 नवंबर 2021 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 20 हजार 114 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग की ओर से 20 से 21 मार्च 2022 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था. परीक्षा में 17 हजार 837 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया था.

RAS परिणाम में बीकानेर संभाग ने झंडे गाड़े : RAS फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. टॉपर विक्रांत शर्मा और सेकंड टॉपर और दूसरे नंबर पर प्रिया बजाज, दोनों ही श्रीगंगानगर से हैं. जबकि थर्ड टॉपर किरणपाल हनुमानगढ़ से हैं. खास बात यह है कि टॉप टेन में पांच बीकानेर डिवीजन से हैं और इनमें भी चार श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के हैं.

वरीयता सूची में सम्मिलित शीर्ष 10 अभ्यर्थी :

  1. श्रीगंगानगर से विक्रांत शर्मा
  2. श्रीगंगानगर से प्रिया बजाज
  3. हनुमानगढ़ से किरण पाल
  4. जोधपुर से विश्वजीत सिंह
  5. करौली से भारती गुप्ता
  6. उदयपुर से आकांक्षा दुबे
  7. सीकर से कंचन चौधरी
  8. श्रीगंगानगर से शुभम शर्मा
  9. बीकानेर से निधि उदसरिया
  10. जालोर से सत्यनारायण
Last Updated : Nov 18, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details