राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC : सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभ्यार्थियों की वैचारिक सूची जारी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक और पॉलीग्राफ डिवीजन) (RPSC Released list of Candidates of Scrutiny Exam) पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.

Assistant Director and Senior Scientist Officer Scrutiny exam
Assistant Director and Senior Scientist Officer Scrutiny exam

By

Published : Dec 8, 2022, 8:54 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक और पॉलीग्राफ डिवीजन) पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी होगी. अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से इन पदों पर सीधी भर्ती के (RPSC Released list of Candidates of Scrutiny Exam) लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था. संवीक्षा परीक्षा के फल स्वरुप सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) पद के लिए 6 अभ्यर्थियों और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन, पॉलीग्राफ़ डिवीजन) पदों के लिए 12-12 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से इस सूची में सम्मिलित किया गया है. उन्होंने बताया कि जारी की गई विचारित सूची साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. इसका उद्देश्य केवल दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है.

पढ़ें. RPSC: प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग तथा रोग निदान विषय पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी

शर्तें पूर्ण नहीं होने पर रद्द होगी पात्रता :अभ्यार्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार ही होगी. पात्रता की समस्त शर्ते नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के लिए परिणाम जारी किया जाएगा. विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के संबंध में जल्द सूचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) की परीक्षा का आयोजन 10 जून 2022 को किया गया था. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर- साइबर फॉरेंसिक डिवीजन की परीक्षा 11 जून 2022 को और पॉलीग्राफ डिवीजन की परीक्षा 12 जून 2022 को हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details