अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक एवं मुख्य ) परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी की गई है. अभ्यर्थी पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है.
आयोग ने 28 जून को आरएएस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. दो दिन बाद ही आयोग ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है. आयोग के सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) 2023 के लिए कुल 905 पद हैं. इन पदों में राज्य सेवाएं से 424 और अधीनस्थ सेवाएं 481 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जुलाई तक कर सकते हैं. आरएएस परीक्षा 2023 का आयोजन सितंबर या अक्टूबर महीने में किए जाने की संभावना है.
पढ़ें:RPSC RAS Recruitment 2023: आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के 905 पदों के लिए विज्ञापन जारी
अभ्यर्थी कल से कर सकते हैं आवेदनः आरपीएससी ने 28 जून को आरएएस परीक्षा 2023 के 905 कुल पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इन पदों के लिए अभ्यर्थी कल शनिवार 1 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेने के बाद आवेदन करें. आयोग के मुताबिक वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश विज्ञापन का ही भाग माना जाएगा.