अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam 2021) के परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्म की तिथि प्रविष्ट कर अंकतालिका को देख सकते हैं.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी (RAS Mains Exam 2021 Revaluation Window) किया गया था. इस परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थी प्राप्त अंकों की पुनर्गणना के लिए 2 से 11 दिसंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डेट बोर्ड के अंतर्गत इंस्ट्रक्शन/ लिंक कॉलम में उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.