अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 (RAS 2021 Additional Result Announced) का एडिशनल परिणाम जारी किया गया है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के परिणाम 30 अगस्त 2022 के अंतर्गत सफल घोषित भूतपूर्व सैनिक, विभागीय कर्मचारी तथा उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के लिए विज्ञापित पदों के विरुद्ध अपात्र पाए गए अभ्यार्थियों के स्थान पर 17 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए स्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में घोषित परिणाम अनुसार इस वर्ग के अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र और दस्तावेजों की छाया प्रति 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक आयोग कार्यालय में जमा की गई थी. उन्होंने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच में 17 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए हैं.