अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 सफलतापूर्वक शुक्रवार को संपन्न ( Professor Competitive Exam 2022) हुई. आयोग की ओर से 11 से 21 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन 9 जिला मुख्यालयों पर किया गया था.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को ग्रुप ई के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया. अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान फिजिकल एजुकेशन में 62.37 और द्वितीय प्रश्न पत्र फिजिकल एजुकेशन में 62.21 प्रतिशत रहा है. आयोग की ओर से प्राध्यापक परीक्षा के लिए 6 लाख 19 हजारों अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे.