राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, स्पोर्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन अपलोड करने का अंतिम अवसर

RPSC की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कराने का अंतिम अवसर दिया गया है. साथ ही कुछ अहम जानकारियां (RPSC Professor Competitive Exam 2022) भी दी गई है.

RPSC Professor Competitive Exam 2022
RPSC Professor Competitive Exam 2022

By

Published : May 10, 2023, 9:08 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कराने का अंतिम अवसर दिया गया है. यह दस्तावेज और जानकारी 12 से 17 मई तक अभ्यार्थी अपलोड कर सकते हैं. निर्धारित अवधि के बाद अभ्यर्थियों को इस संबंध में अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यार्थियों को 3 से 13 मार्च तक स्पोर्ट सर्टिफिकेट व इससे संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करने का अवसर दिया गया था. उसके बाद 16 से 22 मार्च तक इस संबंध में पुनः अवसर दिया गया.

दोनों अवसर की निर्धारित अवधि में कतिपय अभ्यार्थियों की ओर से स्पोर्ट सर्टिफिकेट मय हस्ताक्षर युक्त घोषणा पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं. ऐसे अभ्यार्थियों को आयोग की ओर से वांछित सूचना और सर्टिफिकेट अपलोड करने का अंतिम अवसर दिया गया है. स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधित प्रारूप आयोग की वेबसाइट और एग्जाम डेट बोर्ड के इंस्ट्रक्शन एवं लिंक्स सेक्शन में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें - RPSC: प्राध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सोशलॉजी विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

वहीं, अभ्यार्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट संबंधी सूचना इस प्रारूप में भरकर, प्रमाण पत्र की हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करनी होगी. निर्धारित अवधि में सूचना प्रेषित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर प्रदान नही होगा. ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी चयन प्रक्रिया में विचारित नहीं किया जाएगा. इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की खुद की होगी. ऑफलाइन भेजी गई सूचनाएं आयोग की ओर से स्वीकार नहीं की जाएगी. अटल ने बताया कि दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में तकनीकी सहायता एवं जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर भी अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details