अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने युवा बेरोजगारों संग आरपीएससी कार्यालय के बाहर हल्ला बोला. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को खदेड़ उपेन को गिरफ्तार कर लिया. यादव ने आरपीएससी पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा हुए 4 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक परिणाम आरपीएससी ने जारी नहीं किया है.
उपेन के सवाल- यादव ने कहा रीट परीक्षा से पहले स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग की गई है. 6000 पदों पर युवा बेरोजगारों का चयन हो जाएगा तो वह रीट परीक्षा में नहीं जाएंगे. मांग की कि कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाई जाए साथ ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के माफियाओं को जेल में डाला जाए. डिमांड की कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच हो.
कांग्रेस को चेताया- यादव ने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कई जिलों में प्रदर्शन भी किए गए हैं. दोहराया कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष सड़कों पर चलता रहेगा. यादव ने कहा कि आरपीएससी की भर्ती परीक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिए. किसी भी भर्ती परीक्षा का परिणाम समय पर नहीं आ पा रहा है. इस कारण युवा बेरोजगारों को समय पर रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा चुनाव में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.