अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए डिवीजन) (RPSC Senior Scientific Officer) पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए (Senior Scientific Officer eligibility list) अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए संवीक्षा परीक्षा 2022 को किया गया था. परीक्षा के फल स्वरुप 18 अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच के लिए वैचारिक सूची में अस्थाई रूप से शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि जारी की गई विचारित सूची साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है.