अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अवधि (One Time Registration amendment date extend) बढ़ा दी है. अभ्यर्थी अब 17 नवंबर की रात 12 बजे तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन की चार मुख्य प्रविष्टियां मसलन अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर को मूल दस्तावेजों के अनुसार सिंक्रोनाइज कर सकेंगे.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से 5 से 14 नवंबर तक मुख्य 4 प्रविष्टियों में संशोधन (Amendment in One Time Registration) का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया था. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग ने इस अवधि को तीन दिन बढ़ाया है. मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क देना होगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा दूरभाष 935232625 और 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है.