राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC News: वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन तिथि तीन दिन बढ़ाई, अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर - Rajasthan hindi news

आरपीएससी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की तारीख को तीन दिन (One Time Registration amendment date extend) के लिए बढ़ा दिया गया है. अब अभ्यर्थी 17 नवंबर की रात तक रजिस्ट्रेशन में संशोधन कर सकेंगे.

Amendment in One Time Registration
Amendment in One Time Registration

By

Published : Nov 14, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 4:35 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अवधि (One Time Registration amendment date extend) बढ़ा दी है. अभ्यर्थी अब 17 नवंबर की रात 12 बजे तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन की चार मुख्य प्रविष्टियां मसलन अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर को मूल दस्तावेजों के अनुसार सिंक्रोनाइज कर सकेंगे.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से 5 से 14 नवंबर तक मुख्य 4 प्रविष्टियों में संशोधन (Amendment in One Time Registration) का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया था. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग ने इस अवधि को तीन दिन बढ़ाया है. मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क देना होगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा दूरभाष 935232625 और 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है.

पढ़ें.RPSC: पंचकर्म एवं शल्य तंत्र संवीक्षा परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर
आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों की ओर से संशोधित किए जाने वाली प्रविष्टियों को आगामी माह से प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही संशोधन होगा. पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में इससे कोई संशोधन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जनवरी 2022 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू की गई थी. वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जन आधार/आधार कार्ड में दर्ज विवरण को स्वता दर्ज किया जाता है इस जानकारी के आधार पर ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का यूनिक नंबर जनरेट होता है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों को दस्तावेजों में अंकित विवरण के समरूप प्रविष्टियां सिंक्रोनाइज करने का यह अंतिम अवसर है. उसके बाद इन प्रविष्टियों में संशोधन संभव नहीं होगा.

Last Updated : Nov 14, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details