अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार 29 मई को पूर्ण हो चुके हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. आयोग परीक्षा परिणाम कभी भी जारी कर सकता है. आयोग अपनी वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम और कट ऑफ मार्क्स देख सकेंगे. बता दें कि 859 पदों के लिए आयोग ने भर्ती का आयोजन किया था.
आरपीएससी की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम आने वाला है. आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. आयोग कभी भी परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. 13 से 15 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में 802 परीक्षा केंद्रों में हुआ था. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी.
पढ़ें :RPSC Recruitment Exam: परिणाम का बेसब्री से इंतजार, सता रहा है आचार संहिता की भेंट चढ़ जाने का डर
परीक्षा में 3 लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि परीक्षा के लिए आवेदन 7 लाख 97 हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. आयोग ने 24 दिसंबर 2021 को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इसमें 3 हजार 291 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया था. इसके उपरांत कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से 12 से 18 फरवरी 2022 तक लिखित परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए.
अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार टीएसपी क्षेत्र के 352 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2 हजार 939 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया था, यानी कुल 3 हजार 293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था. आयोग ने 23 जनवरी से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार 9 चरणों में लेना शुरू किया था. साक्षात्कार का 9 वा चरण 29 मई 2023 को पूर्ण हुआ है.
आयोग सूत्र की मानें तो सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाई गई थी. इस संबंध में कार्मिक विभाग से आयोग ने मार्गदर्शन मांगा था. बताया जा रहा है कि कार्मिक विभाग से आयोग को पत्र प्राप्त हो चुका है. ऐसे में आयोग अब परीक्षा परिणाम जारी करने की स्थिति में है. परीक्षा परिणाम को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है.