अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 4 और 5 नवंबर को आयोजित होगी. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प दिए जाएंगे. समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को मिलेगा.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के पांचवा विकल्प भी दिया जा रहा है. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो वह पांचवे 'अनुत्तरित प्रश्न' का चयन कर भरना होगा. किसी भी विकल्प का चयन न करने पर ऐसे प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा. अभ्यर्थी की ओर से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा.
पढ़ें:कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 2023 : अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर, सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम जारी
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित अथवा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी विषय की काउंसलिंग के लिए प्रदत्त अवसरों में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए तथा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को वंचित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना एवं अनुपस्थिति तथा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
पढ़ें:Junior Legal Officer Recruitment Examination ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज, अक्टूबर महीने में होगी परीक्षा
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि हिंदी विषय की विचारित सूची 11 सितंबर, 2023 को जारी की गई थी. सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 26 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2023 तक किया गया था. इस काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 76 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से पात्रता जांच के लिए तथा प्रोविजनल रहे 53 अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज के साथ 16 अक्टूबर, 2023 को उपस्थित होने का दोबारा अवसर प्रदान किया गया था. इसमें भी 46 अभ्यर्थी अनुपस्थित और 26 अभ्यर्थी प्रोविजनल रहे.
आयोग की ओर से इन अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में पात्रता जांच और वंचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया गया है. इसमें अनुपस्थित रहने पर आयोग की ओर से कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को अंतिम परिणाम में भी सम्मिलित नहीं किया जाएगा.