अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी ( विधि एवं विधिक कार्य विभाग ) परीक्षा 2023 का आयोजन 4 व 5 नवंबर को होगा. परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जिले के 235 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा के लिए 70 हजार 579 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के लिए अजमेर में 48, जयपुर में 114, जोधपुर में 48 और उदयपुर में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का आयोजन 2 दिन दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5:30 तक किया जाएगा. आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. आयोग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा.