अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी कर दी है. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त को उर्दू, 29 और 30 अगस्त को चित्रकला विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा. इसी तरह से 6 से 8 सितंबर तक समाजशास्त्र और 12 से 15 सितंबर तक अर्थशास्त्र विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
अटल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय प्रमाण पत्रों की दो फोटो प्रतियां आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. उन्होंने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ फोटो अवश्य साथ लाएं. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी.