राजस्थान

rajasthan

शिक्षक भर्ती का सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ लीक, जानिए फिर दूसरी पेपर में कितने अभ्यर्थी पहुंचे

By

Published : Dec 24, 2022, 7:24 PM IST

आरपीएससी की शिक्षक भर्ती का शनिवार को आयोजित ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान विषय का पेपर लीक हो (RPSC GK paper leaked) गया. इसे अब निरस्त कर दिया गया है. इसे अब 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. वहीं शनिवार को ही द्वितीय पारी में विज्ञान विषय के पेपर में 73.57 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे.

RPSC GK paper leaked, know attendance in Science paper of teacher recruitment
शिक्षक भर्ती का सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ लीक, जानिए फिर दूसरी पेपर में कितने अभ्यर्थी पहुंचे

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी 2022 परीक्षा की ग्रुप सी की परीक्षा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शनिवार को ग्रुप सी के पहली पारी में जीके का प्रश्न पत्र लीक हो गया. इस पेपर को निरस्त कर दिया गया है. इसे अब 26 जनवरी को फिर से आयोजित किया जाएगा. वहीं द्वितीय पारी में विज्ञान विषय का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसमें 73.57 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी (Attendance in Science paper of teacher recruitment) है.

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप सी में सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान का पेपर लीक होने की परीक्षा निरस्त की गई है. प्रदेश के 28 जिलों में 1193 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होना था. ग्रुप सी में द्वितीय पारी में 2 से 4:30 बजे तक 461 परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान विषय का आयोजित किया गया है. विज्ञान विषय की परीक्षा के लिए 1 लाख 40 हजार 844 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 1 लाख 3 हजार 616 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 37 हजार 228 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. कुल 73.57 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

पढ़ें:पकड़ा गया टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड, 44 गिरफ्तार, 7 लड़कियां भी शामिल

अब इन विषयों की होगी परीक्षा:25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश है. 26 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे संस्कृत विषय की परीक्षा एवं दोपहर 2 से 4:30 तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 27 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. बता दें कि ​सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान का पेपर निरस्त कर दिया गया है. अब ये पेपर 29 जनवरी को होगा. इस परीक्षा में 3 लाख 70 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details