अजमेर.आरपीएससी की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को चार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा की तिथि जारी की गई. ऐसे में अब अभ्यार्थी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें कि इनमें तीन परीक्षा जून माह और एक जुलाई माह में होगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 16 जून, 2024 को होगी. इसमें खोज व उत्खनन अधिकारी का एक और संग्रहालय अध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 9 पदों के लिए होगा. इसी तरह 12 पदों के लिए सहायक अभियांत्रिकी (भूजल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 30 जून, 2024 को होगा.
इसे भी पढ़ें -आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए खास इंतजाम