अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 के अंतर्गत ग्रुप A और ग्रुप B सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. अब 30 जुलाई को सुबह के सत्र में ग्रुप A और शाम के सत्र में ग्रुप B के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का दोबारा आयोजन होगा.
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से प्रकरण संख्या 227/2022 के तहत एसओजी से प्राप्त रिपोर्ट पर विचार विमर्श करने के बाद 21 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप A और 22 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप B की परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है. अब 30 जुलाई को सुबह के सत्र में ग्रुप A और शाम के सत्र में ग्रुप B के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का दोबारा आयोजन होगा. इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा.
पढ़ें. RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका
ग्रुप A ओर B के सामान्य ज्ञान का पेपर भी लीक :24 दिसंबर को ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हुआ था. उदयपुर की एक प्राइवेट बस में 40 से ज्यादा अभ्यर्थी लीक पेपर को सॉल्व करते हुए पकड़े गए थे. उदयपुर में इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था और पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 40 अभ्यर्थियों को आयोग ने डिबार (अयोग्य) किया था. पेपर लीक प्रकरण की जांच एसओजी कर रही थी. एसओजी की जांच में सामने आया है कि ग्रुप ए का बी का सामान्य ज्ञान का पेपर भी लीक हुआ है. इसके आधार पर ही पेपर निरस्त किया गया है.
बता दें कि ग्रुप A सामान्य ज्ञान की परीक्षा 28 जिलों में 1366 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. इसमें 4 लाख 31 हजार 460 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया था. परीक्षा में 3 लाख 3 हजार 75 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसी तरह ग्रुप B में सामान्य ज्ञान का पेपर 22 दिसंबर को आयोजित हुआ था. परीक्षा के लिए 3 लाख 93 हजार 526 पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 86 हजार 627 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.
कटारा के घर से लीक हुआ था पेपरः आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाबू लाल कटारा को अभी भी आयोग सदस्य के पद से नहीं हटाया गया है. एसओजी की जांच में सामने आया था कि बाबूलाल कटारा आयोग सदस्य रहते परीक्षा से पूर्व आयोग कार्यालय से अपने सरकारी आवास में प्रश्न पत्र लेकर गए थे. इन सभी प्रश्न पत्रों की लिखित प्रति बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा ने की थी. इसके बाद विजय कटारा ने यह पेपर शेर सिंह मीणा को 1 करोड़ रुपए में बेचे थे. प्रकरण में गिरफ्तार बाबूलाल कटारा और उनके भांजे गोपाल एवं ड्राइवर के खिलाफ एसओजी ने पिछले गुरुवार को ही उदयपुर की कोर्ट में चालान पेश किया था. पेपर लीक प्रकरण में 32 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस प्रकरण में 1 लाख का इनामी आरोपी सुरेश ढाका समेत 48 आरोपियों की अभी भी तलाश है. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण में बड़ी रकम के लेन-देन की आशंका को देखते हुए ईडी भी मामले की जांच कर रही है. बीते दिनों ईडी ने बाबू लाल कटारा के निजी और अजमेर में सरकारी आवास में भी पड़ताल की थी.