राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: ग्रुप सी एवं डी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा संपन्न, इतनी रही उपस्थिति

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंतर्गत गुरुवार को ग्रुप सी एवं डी के विषयों की परीक्षाएं सम्पन्न हुईं. ग्रुप सी के पंजाबी विषय की परीक्षा में सबसे ज्यादा 63.89 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की (Attendance in School Lecturer group C papers) गई. वहीं ग्रुप डी के रेसलिंग में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

RPSC: Attendance in School Lecturer group C and D papers
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: ग्रुप सी एवं डी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा संपन्न, इतनी रही उपस्थिति

By

Published : Oct 20, 2022, 6:49 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत गुरुवार को ग्रुप सी में सम्मिलित पंजाबी, उर्दू, होम साइंस विषय तथा ग्रुप डी के प्रथम प्रश्न पत्र एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षाओं का आयोजन किया गया.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत पंजाबी में 63.89, उर्दू में 52.28 और होम साइंस विषय में 49.06 प्रतिशत रहा. ग्रुप डी के प्रश्न पत्र जनरल स्टडीज-कोच में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 47.79 (Attendance in School Lecturer group D papers) रहा. कोच के द्वितीय प्रश्न पत्र में फुटबॉल में 42.50, हॉकी में 45.45, खो-खो में 44.68, रेसलिंग में 60 तथा जिमनास्टिक विषय में 55.56 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

पढ़ें:प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा में ये रहा उपस्थिति प्रतिशत

शुक्रवार को इन विषयों की होगी परीक्षा: 21 अक्टूबर को ग्रुप ई के अभ्यर्थी के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान, फिजिकल एजुकेशन और दोपहर 2 से 4 बजे तक द्वितीय प्रश्न पत्र फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details