अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2020 के तहत आयोजित बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा का एडिशनल परिणाम जारी किया गया (RPSC Asst Professor additional result released) है. आयोग ने 97 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए हैं.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि एडिशनल परिणाम में अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. इन अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति और अन्य वांछित प्रमाण पत्र (मूल और फोटो प्रति) के साथ साक्षात्कार के समय लेकर उपस्थित होना होगा. विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
पढ़ें:प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: सोशियोलॉजी, ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा में ये रहा उपस्थिति प्रतिशत
साक्षात्कार कार्यक्रम जारी:आयोग ने शुक्रवार को सहायक आचार्य बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 की साक्षात्कार तिथि जारी की है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 से 21 दिसंबर तक साक्षात्कार का आयोजन होगा. जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, ऐसे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो पति अवश्य साथ लाएं.