अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को भूजल विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिकी के 12 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी के लिए विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव ने बताया कि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से 22 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा के स्थान के संबंध में आयोग जल्द ही सूचित करेगा.
ऐसे करें आवेदन: अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकंडरी या समकक्ष परीक्षा और पहचान पत्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज और डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है.
पढ़ें:RPSC AEN Recruitment exam 21 मई को, 3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
ऐसे अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वह अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें. अभ्यर्थी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. इसलिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने से पहले जन आधार, आधार कार्ड सो प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियां से सावधानीपूर्वक मिलान कर लें. इनमें कोई अंतर होने पर आवश्यक संशोधन करने के बाद ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरें.