राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका - राजस्थान लोक सेवा आयोग

सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 में जो अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए थे और 1 से 4 नवंबर को काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें आरपीएससी ने एक और मौका दिया (RPSC ASO counselling for absent candidates) है. अब अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 18 नवंबर को होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.

RPSC ASO counselling for absent candidates on November 18
सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका

By

Published : Nov 11, 2022, 8:14 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से की गई है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग कार्यालय में 1 से 4 नवंबर तक सुबह और शाम के सत्र में काउंसलिंग का आयोजन हुआ था. इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया (RPSC ASO counselling for absent candidates) है. 18 नवंबर को काउंसलिंग के लिए पूर्व में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

पढ़ें:ASO Recruitment 2021: सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट जारी, 449 अभ्यर्थियों की होगी पात्रता जांच

इन अभ्यर्थियों को इनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके सूचित किया गया है. अटल ने कहा कि काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को नया काउंसलिंग पत्र जारी नहीं किया गया है. पूर्व में जारी काउंसलिंग लेटर, आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश अनुसार विस्तृत आवेदन पत्र, निर्धारित प्रपत्रों तथा मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कोई यात्रा या दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details