राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजिया जारी, 24 से 26 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति

आरपीएसी की प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के 7 विषयों की उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. इन पर किसी भी तरह की आपत्ति ऑनलाइन 24 से 26 दिसंबर तक दर्ज करा सकते (online objection on answer keys from Dec 24 to 26) हैं.

RPSC: Answer key of Professor exam released, online objection on answer keys from Dec 24 to 26
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजिया जारी, 24 से 26 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति

By

Published : Dec 23, 2022, 6:27 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के एग्रीकल्चर, कॉमर्स (ग्रुप ए), इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी (ग्रुप बी) और इतिहास, होम साइंस एवं सोशियोलॉजी (ग्रुप सी) विषयों की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी की गई (Answer key of Professor exam released) है. आयोग की ओर से इस साल 11 से 21 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.

आयोग के उप सचिव सुनील रांका ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजी ऊपर कोई आपत्ति हो, तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 24 से 26 दिसंबर को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट होंगी. परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो इन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय में 66.99 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क और प्रक्रिया: आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न पत्र शुल्क 100 रुपए (अतिरिक्त सेवा शुल्क) के हिसाब से ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा.

पढ़ें:वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा - 28 जिलों में 1252 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने दिया पेपर

केवल ऑनलाइन आपत्तियां ही होंगी स्वीकार:आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 24 से 26 दिसंबर को 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियों स्वीकार नहीं होंगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी. इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details