अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 मंगलवार (27 दिसंबर) को संपन्न हो (RPSC all three groups exam completed) गई. परीक्षा के अंतिम दिन पंजाबी विषय का पेपर सुबह की पारी में 41 परीक्षा केंद्र पर हुआ. हालांकि, ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान का पेपर 29 जनवरी 2023 को करवाया जाएगा. 8 विषय के लिए 9 हजार 760 पदों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में 12 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
8 विषय, 9,760 पद के लिए हुई परीक्षा: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा को इस बार तीन भागों में आयोजित करवाया गया. ग्रुप ए में 4 लाख 21 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इसमें सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. इसी प्रकार ग्रुप बी में 3 लाख 93 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इसमें सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के पेपर के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ.
ग्रुप सी में 3 लाख 74 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं इसमें 24 दिसंबर को सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर लीक होने के कारण आयोग ने स्थगित कर दिया. जबकि शेष विषय में विज्ञान, संस्कृत, गणित और पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की गई.