राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC की तीनों ग्रुप की परीक्षा संपन्न, 29 जनवरी को होंगे लीक हुए पेपर के एग्जाम - RPSC की तीनों ग्रुप की संपन्न हुई परीक्षा

आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग भर्ती परीक्षा 2022 के तीनों ग्रुप के सभी विषयों की परीक्षा संपन्न (RPSC all three groups exam completed) करा ली है. 27 दिसंबर को परीक्षा के अंतिम दिन पंजाबी विषय की परीक्षा 41 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई...

RPSC all three groups exam completed
RPSC की तीनों ग्रुप की संपन्न हुई परीक्षा

By

Published : Dec 27, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:15 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 मंगलवार (27 दिसंबर) को संपन्न हो (RPSC all three groups exam completed) गई. परीक्षा के अंतिम दिन पंजाबी विषय का पेपर सुबह की पारी में 41 परीक्षा केंद्र पर हुआ. हालांकि, ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान का पेपर 29 जनवरी 2023 को करवाया जाएगा. 8 विषय के लिए 9 हजार 760 पदों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में 12 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

8 विषय, 9,760 पद के लिए हुई परीक्षा: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा को इस बार तीन भागों में आयोजित करवाया गया. ग्रुप ए में 4 लाख 21 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इसमें सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. इसी प्रकार ग्रुप बी में 3 लाख 93 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इसमें सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के पेपर के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ.

ग्रुप सी में 3 लाख 74 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं इसमें 24 दिसंबर को सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर लीक होने के कारण आयोग ने स्थगित कर दिया. जबकि शेष विषय में विज्ञान, संस्कृत, गणित और पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें:RPSC Paper Leak Case: अब तक 55 आरोपी पकड़े गए, मास्टरमाइंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा: ग्रुप ए के सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान विषय में 70.24 फीसदी. सामाजिक ज्ञान के पेपर में 69.91 प्रतिशत परीक्षा में सम्मिलित हुए. ग्रुप बी में सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के पेपर में 72.84 फीसदी, हिंदी के पेपर में 73.13 फीसदी, अंग्रेजी विषय में 69.99 फीसदी और उर्दू विषय में 71.01 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. जबकि संस्कृत विषय में 76.28 फीसदी, गणित विषय में 71.58 प्रतिशत और पंजाबी विषय में 68.92 प्रतिशत अभ्यर्थी ने परीक्षा दी.

परीक्षा को लेकर भी उठ रहे सवाल: ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान का पर्चा लीक होने मामले में आरोपियों से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के पेपर लीक होने की तरह ही ग्रुप ए, बी और सी के पेपर भी लीक हुए है. ग्रुप ए और बी के विषयों के पेपर लीक होने को लेकर आयोग सचिव एचएल अटल का कहना है कि जांच एजेंसी जो रिपोर्ट आयोग को देगी, उस आधार पर आयोग अग्रिम कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details