राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC AEN Recruitment exam 21 मई को, 3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड - सहायक अभियंता प्रतियोगी परीक्षा

सहायक अभियंता प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जयपुर और अजमेर में 21 मई को होगा. इसके एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे.

RPSC AEN Recruitment exam on May 21, admit cards to be released 3 days ahead of exam
RPSC AEN Recruitment exam 21 मई को, 3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

By

Published : May 12, 2023, 8:52 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता सिविल (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई को अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर होगा. आयोग परीक्षा से 3 दिन पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करेगा.

आरपीएससी के सचिव एचएल अटल के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर परीक्षा के तीन दिन पहले अपलोड कर दिए जाएंगे. परीक्षा जिलों की जानकारी 14 मई से एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को 60 मिनट पहले पहुंचना होगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने से उसे वंचित किया जा सकता है.

पढ़ेंःराजस्व, अधिशासी अधिकारी एवं सहायक अभियंता सिविल प्रतियोगी परीक्षा 2022, अभ्यार्थियों को इन प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर

पहचान के लिए लाने होंगे ये दस्तावेजः अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने पर विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details