अजमेर.जीसीए कॉलेज में छात्र संघ की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें जीसीए कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा सभी धर्मों के गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सभी ने देश और प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी.
अजमेर के जीसीए कॉलेज में रोजा इफ्तार का आयोजन, लोगों ने देश में खुशहाली की मांगी दुआ - अजमेर
अजमेर में जीसीए कॉलेज में छात्र संघ की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें जीसीए कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा सभी धर्मों के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
धार्मिक सांप्रदायिक सद्भाव की नगरी के रूप में अजमेर की पहचान है. इस विशेषता के अनुरूप यहां के लोग दूसरे संप्रदाय के त्यौहारों में शामिल होते हैं. मौका रमजान माह का है. ऐसे में शहर में कई रोजा इफ्तार के कार्यक्रम रखे जा रहे हैं. इनमें गंगा जमुनी तहजीब को साकार होते हुए देखा जा सकता है. सांप्रदायिक सद्भाव की परंपरा को कायम रखते हुए संभाग के सबसे बड़े जीसीए कॉलेज में भी छात्र संघ की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन रखा गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा सभी धर्मों के गणमान्य लोगों ने एक साथ मिलकर रोजा इफ्तार में शिरकत की. साथ ही सभी ने देश और प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी.
बता दें जीसीए कॉलेज में वर्षों से रोजा इफ्तार की परंपरा कायम है. छात्रसंघ अध्यक्ष फरहान ने बताया कि विद्यार्थियों में आपसी प्रेम और भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से यह परंपरा जीसीए कॉलेज में रखी गई. जिसका निर्वहन छात्र संघ की ओर से किया जाता है.