किशनगढ़ (अजमेर).शहर के मदनगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम दुकान से घर लौट रहे व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया. अज्ञात बाइक सवार व्यापारी के घर के बाहर झपटा मार उसके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. व्यापारी की ओर से घटना की सूचना दिए जाने के बाद मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस और सीओ ग्रामीण सतीश यादव ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें नजर आया कि बाइक पर सवार होकर 3 युवक व्यापारी का पीछा कर रहे थे. इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
ये पढ़ें:अजमेरः भिनाय में एक हफ्ते में दो ब्लाइंड मर्डर, दोनों का खुलासा