राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़ में शक्कर कारोबारी से लाखों की लूट, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस - ajmer crime news

अजमेर के किशनगढ़ में 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाश एक व्यापारी का पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस संदिग्धों से भी पूछताछ भी कर रही है.

किशनगढ़ क्राइम न्यूज, Kishangarh Crime news, Robbery with businessman in Kishangarh, किशनगढ़ में लूट की खबर, ajmer news

By

Published : Oct 20, 2019, 9:06 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर).शहर के मदनगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम दुकान से घर लौट रहे व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया. अज्ञात बाइक सवार व्यापारी के घर के बाहर झपटा मार उसके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. व्यापारी की ओर से घटना की सूचना दिए जाने के बाद मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

व्यापारी के साथ लाखों की लूट, अब जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस और सीओ ग्रामीण सतीश यादव ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें नजर आया कि बाइक पर सवार होकर 3 युवक व्यापारी का पीछा कर रहे थे. इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

ये पढ़ें:अजमेरः भिनाय में एक हफ्ते में दो ब्लाइंड मर्डर, दोनों का खुलासा

बता दें कि पीड़ित व्यापारी शक्कर का कारोबारी है. वह देर शाम को बैग में पैसे लेकर वापस अपने घर लौट रहा था. बैग में करीब 15 लाख रुपए थे. जिसे अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिया. वहीं बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर हेलमेट लगा रखे थे. पुलिस अब घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: अजमेर: किशनगढ़ में नकली ऑयल बनाने की फैक्ट्री पर छापामारी, हजारों लीटर ऑयल जब्त

इस मामले की जांच के लिए अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में किशनगढ़ शहर और ग्रामीण के थानों से 15 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है. गठित पुलिस टीम अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details