अजमेर. एक बार फिर रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने रात के अंधेरे में एक डेयरी बूथ को निशाना बनाया. जहां ब्यावर रोड 'एचएमटी' के समीप बने डेयरी बूथ पर चोरों ने धावा बोलते हुए, उसके ताले तोड़कर गले में रखें 8000 की नकदी और दुकान में रखा माल उड़ा कर ले गए. डेयरी बूथ संचालक दिनेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह दुकान पर लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
अजमेर में नहीं थम रही चोरी, डेयरी बूथ को बनाया निशाना - ramganj police station area
शहर में दिनों दिन चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है. जहां चोर खुलेआम चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है.
अजमेर समाचार, रामगंज थाना क्षेत्र, अजमेर डेयरी बूथ, ajmer news, ramganj police station area, ajmer dairy booth
यह भी पढ़ें- अजमेर : नवरात्र के पहले दिन हुई मां अंबे की स्थापना, घर-घर गूंजे मां के जयकारे
दुकान के ताले टूटे हुए पड़े थे. जब उन्होंने गल्ले में देखा तो पैसे गायब थे. और सामान बिखरा हुआ था. वही गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 8000 की नगदी सहित 10 से 15000 की चोरी की वारदात सामने आई है. जिस पर रामगंज थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.