राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: डॉक्टर दंपती के घर पर बंधक बनाकर लूट की वारदात, नकदी समेत गहने लेकर फरार

अजमेर की मदनगंज थाना इलाके में रविवार को एक डॉक्टर दंपती के घर पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं, मदनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रूप में जानकारी में आया है कि बदमाश की भाषा के अनुसार बाहरी लोग ही लग रहे थे.

अजमेर समाचार, ajmer news
घर पर बंधक बनाकर लूट की वारदात

By

Published : Aug 31, 2020, 12:41 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर).जिले की मदनगंज थाना क्षेत्र के खोड़ा गणेश रोड पर एक डॉक्टर के घर पर लूट की वारदात सामने आई है. इस वारदात में मकान में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई. वहीं, मदनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

घर पर बंधक बनाकर लूट की वारदात

जानकारी के अनुसार खोड़ा गणेश रोड पर डॉक्टर एस.आसनानी का मकान स्थित है. मुख्य रोड पर होने के बावजूद भी तीन शातिर बदमाश युवक उसके घर पहुंचे और अपने साथ एक मरीज को दिखाने के मकसद से घर में घुस गए. डॉक्टर आसनानी के अनुसार जैसे ही वह मरीज को देखने लगा, उनमें से एक युवक ने पहले में से चाकू और अन्य हथियार निकाला और घर में पड़े जेवरात व नकदी की मांग की धमकाने पर डॉक्टर आसनानी ने घर की अलमारी में रखे करीब एक लाख रुपए सुपुर्द कर दिए.

पढ़ें-अजमेर में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, चुरा ले गए चांदी के छत्र

मगर बदमाश धमकाते हुए जेवरात की मांग भी करने लगे. इस पर डॉक्टर की पत्नी ने अपने हाथ की सोने की चूड़ियां खोलकर थमा दी. इसके बाद बदमाशो ने नकदी मांगी तो कंचन असनानी ने 17 हजार रुपए उन्हें सौंप दिए. तीनों बदमाश बाद में डॉक्टर आसनानी से उलझ गए. इस पर डॉक्टर ने अपने पास अलमारी में रखी नकदी भी लुटेरों को सौंप दी.

इसके बाद बदमाश दोनों के मोबाइल आभूषण और नकदी लेकर घर को बाहर से बंद करते हुए चंपत हो गए. काफी देर तक दहशत में रहने के बाद हिम्मत करके डॉक्टर आसमानी अपने घर के पिछवाड़े की ओर से बाहर निकले और अपने पड़ोसी यूको बैंक में कार्यरत पड़ोसी नंदकिशोर को सूचना दी. जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना कर दीय

सूचना मिलते ही सीआई राजवीर शेखावत मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और डॉक्टर से जानकारी ले कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि एक टीम को आसपास के इलाके में तलाशी के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक रूप में जानकारी में आया है कि बदमाश की भाषा के अनुसार बाहरी लोग ही लग रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details