राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नकली पुलिसवाला बनकर दे रहा था लूट को अंजाम, कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा - robber arrested in ajmer

अजमेर के केकड़ी में पुलिस ने नकली पुलिस वाला बन कोरोना की आड़ में लूट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा है. पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.

robber arrested as a fake policeman,  robber arrested in ajmer,  Ajmer Police
कोरोना की आड़ में नकली पुलिसवाला बन कर दे रहा था लूट को अंजाम

By

Published : Aug 21, 2020, 9:13 PM IST

केकड़ी (अजमेर). कोरोना की आड़ में पुलिस वाला बनकर आम लोगों को लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस वाले का भेष बनाकर एक व्यक्ति को मास्क ना लगाने के लिए डांटा और उससे पैसे और गहने लूट लिए.

नकली पुलिस वाले ने मास्क ना लगाने के लिए डांटा और व्यक्ति से पैसे और गहने लूट लिए

बालापुरा मेहरूकलां निवासी कालूराम कुमावत 7 अगस्त को अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में आरोपी जेपी उर्फ जगदीश ने गाड़ी को रुकवाया और कालूराम को मास्क नहीं लगाने के चलते डांट फटकार लगानी शुरू कर दी. जगदीश पुलिस वाले के भेष में था. जिसके चलते पीड़ित डर गया. आरोपी पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर जंगल में ले गया. वहां उसने पीड़ित से 1500 रुपए, सोने का मांदलिया, सोने के लौंग और मोबाइल छीन लिए.

पढ़ें:1 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को CID Crime Branch ने दबोचा

केकड़ी थानाधिकारी ब्रजेश मीणा ने बताया कि पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की शिकायत केकड़ी थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस उस नकली पुलिस वाले की तलाश में जुट गई. 21 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी जगदीश को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. आरोपी कुण्डिया विजयनगर थाना इलाके का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, कई और लूट के मामलों के खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details