किशनगढ़ (अजमेर). जाको राखे साईयां मार सके ना कोय. यह कहावत अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर जीवीके टोल प्लाजा पर सार्थक नजर आई. दरअसल सोमवार को टोल प्लाजा पर बूथ पर फंसी गाड़ी को निकालने के लिए टोलकर्मी मशक्कत कर रहे थे. उस दौरान गफलत में चालक का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई. हादसे में लोगों को चोटें आई है. जिनका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जीवीके टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना, कार की टक्कर से 10 लोग घायल - सड़क हादसा
अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर चालक की गफलत के कारण एक्सीलेटर पर पांव गिरने कार वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- जज के सजा सुनाते ही छेड़छाड़ के दोषी ने कोर्ट में खाया जहर, उपचार के दौरान मौत
दरअसल, अजमेर से जयपुर जा रहा परिवार टोल टैक्स चुकाने के लिए जीवीके टोल प्लाजा पर रुका. इस दौरान चालक से कुछ रुपए गाड़ी में नीचे गिर गए. उस दौरान चालक रुपए उठाने की कोशिश की. तभी ड्राइवर का पैर गफलत में एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से आगे मौजूद लोगों पर चढ़ गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. इसके बाद घायलों को जीवीके एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ सहित मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन अस्पताल पहुंचे और घटना क्रम की जानकारी ली. वहीं शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात सुचारू करवाया.