राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर सीट : रिजु झुनझुनवाला आज भेरेंगे नामांकन, सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद - rajasthan

कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंझुनवाला आज नामांकन भरेंगे.दोपहर 1:00 बजे रिजु झुंझुनवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा को नामांकन पर्चा सौंपेंगे.

आज नामांकन भरेंगे वैभव गहलोत

By

Published : Apr 9, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 10:16 AM IST

अजमेर. कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंझुनवाला आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.दोपहर 1:00 बजे रिजु झुंझुनवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचनअधिकारी विश्व मोहन शर्मा को नामांकन पर्चा सौंपेंगे. नामांकन पर्चा भरने के साथ ही विजय लक्ष्मी पार्क में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल होंगे. नामांकन प्रक्रिया के बाद विजय लक्ष्मी पार्क में सभा का आयोजन किया जाएगा.

आज नामांकन भरेंगे रिजु झुंझुनवाला

जिसमें मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री चिकित्सा राज्य मंत्री रघु शर्मा ,अविनाश पांडे , विवेक बंसल और प्रमोद जैन भाया भी शामिल हो सकते है.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ओर से चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के बीच रखा जाएगा. आज नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन है अब देखना होगा कि नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा से बागी हुए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करते हैं या नहीं.

जहां कांग्रेस देहात के उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़ ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की ETV भारत को खास बातचीत में कहा था तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और डेयरी अध्यक्ष साहब रामचंद्र चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी की खिलाफत करते हुए कहा था कि बाहरी प्रत्याशी को यहां बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Apr 9, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details