अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. राजस्थान में कोरोना की दस्तक के बाद उर्स मेले की तैयारी में जुटे प्रशासन में भी कोरोना को लेकर चिंता देखी गई है. यही वजह है कि उर्स की तैयारी के मध्येनजर कोरोना को लेकर विशेष एतिहात बरतने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव केआर मीणा ने अजमेर में उर्स की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की.
विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स अगले माह 12 या 13 जनवरी को रजब का चांद दिखने से शुरू होगा. जबकि इससे पहले 7 जनवरी को दरगाह की सबसे ऊंची इमारत बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाया जाएगा. इसके बाद से ही देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन का अजमेर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में जायरीन की सहूलियत के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं.
पढ़ें:अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स की तैयारियां शुरू, 7 जनवरी को चढ़ेगा झंडा
वहीं दरगाह और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. शनिवार को केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव केआर मीणा ने सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी चुनाराम जाट समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मीणा ने उर्स की तैयारी को लेकर किया जा रहे हैं इंतजाम की बिंदुवार समीक्षा की. केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग में सचिव केआर मीणा ने पानी, बिजली, सफाई, सुरक्षा समेत कई मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था उर्स से पहले करने के निर्देश दिए हैं.