राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश, केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव ने की उर्स 2023 की तैयारियों की समीक्षा

ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच बढ़ते कोरोना मामलों की दस्तक हो चुकी है. केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव ने की उर्स 2023 की तैयारियों की समीक्षा की है.

review of preparations of Urs 2023
उर्स 2023 की तैयारियों की समीक्षा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 7:03 PM IST

उर्स 2023 की तैयारियों की समीक्षा

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. राजस्थान में कोरोना की दस्तक के बाद उर्स मेले की तैयारी में जुटे प्रशासन में भी कोरोना को लेकर चिंता देखी गई है. यही वजह है कि उर्स की तैयारी के मध्येनजर कोरोना को लेकर विशेष एतिहात बरतने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव केआर मीणा ने अजमेर में उर्स की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की.

विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स अगले माह 12 या 13 जनवरी को रजब का चांद दिखने से शुरू होगा. जबकि इससे पहले 7 जनवरी को दरगाह की सबसे ऊंची इमारत बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाया जाएगा. इसके बाद से ही देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन का अजमेर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में जायरीन की सहूलियत के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं.

पढ़ें:अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स की तैयारियां शुरू, 7 जनवरी को चढ़ेगा झंडा

वहीं दरगाह और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. शनिवार को केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव केआर मीणा ने सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी चुनाराम जाट समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मीणा ने उर्स की तैयारी को लेकर किया जा रहे हैं इंतजाम की बिंदुवार समीक्षा की. केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग में सचिव केआर मीणा ने पानी, बिजली, सफाई, सुरक्षा समेत कई मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था उर्स से पहले करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:अजमेर दरगाह का 812वां उर्स अगले माह, इस बार 315 पाक जायरीन करेंगे जियारत

कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश: अजमेर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले जायरीन को बेहतर सुविधाएं मिले. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. कायड विश्रामस्थली में जायरीन के रहने खाने पीने, नहाने, शौचालय, सफाई, चिकित्सा और सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इसी तरह दरगाह में भी जायरीन की सुरक्षा और मूलभूत सुविधा को लेकर व्यवस्था की जा रही है. मीणा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमें को विशेष सतर्कता बरतने की निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:कोरोना मामलों को देखते हुए अजमेर में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, ये है निपटने की व्यवस्था

सर्दी से बचाव के लिए बनाए जाएंगे एयर और वाटर प्रूफ डोम: इस बार उर्स मेला कड़ाके की सर्दी में आ रहा है. ऐसे में कायड़ विश्रामस्थली पर जायरीन के ठहरने की जगह पर वॉटर और एयर प्रूफ डोम बनाए जाएंगे. बहुमंजिला डोरमेट्रियो में भी सर्दी से बचाव के लिए कनातें लगाई जाएंगी. इसके अलावा विश्राम स्थल और दरगाह क्षेत्र में अस्थाई रूप से तीन से चार डिस्पेंसरिया बनाई जाएगी. जहां पर चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के साथ एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details