अजमेर. प्रदेश के राजस्व मंडल में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अब तीसरी आंख से निगरानी होगी. राजस्व मंडल परिसर गैलरी और रिकॉर्ड रूम सहित महत्वपूर्ण जगहों पर 20 cctv कैमरे लगाए गए हैं.इसके अलावा राजस्व मंडल कार्यालय में अनजान लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इसके लिए राजस्व मंडल में पंजीकृत अभिभाषक के मुंशियों को पहचान पत्र दिए जा रहे हैं.
राजस्व मंडल ने उठाए विशेष कदम उप निदेशक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राजस्व मंडल काश्तकारों से संबंधित न्यायालय है, इसमें 63 हजार प्रकरण काश्तकारों के लिए लंबित हैं. वहीं आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कई बार शिकायतें आती रही है, कि पत्रावलिय कार्यालय से गायब या चोरी हो रही है. इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए राजस्व मंडल कार्यालय में अलग-अलग लोकेशन पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
पढ़ें:अजमेर में CAA, NRC और NPR के विरोध में जनसभा, केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध
राजस्व मंडल में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी,उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की बराबर मॉनिटरिंग होगी और इनकी रिकॉर्डिंग भी चेक की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राजस्व मंडल में पंजीकृत अभिभाषक के 58 मुंशियों का पंजीयन किया गया है.
जिन्हें पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. नई व्यवस्था के तहत मुंशी जितनी देर राजस्व मंडल कार्यालय में रहेगा उसे साथ में पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.उन्होंने बताया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश निषेध रहेगा. आशुतोष गुप्ता ने यह भी बताया कि करीब साढे़ 12 हजार पत्रावली है, जो सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पुराने सीसीटीवी कैमरे और इंटरकॉम व्यवस्था को भी दुरुस्त करवाया जाएगा.