ब्यावर (अजमेर).नगर निकाय चुनावों के लिए 16 नवबंर को मतदान का परिणाम आखिर आ ही गया. मंगलवार को हुई मतगणना के दौरान परिणाम चौकाने वाले रहें. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल जीत के लिए 31 सीटों को नहीं छूं सके. इस बार निर्दलीयों ने 16 सीटे जीतकर दोनों ही प्रमुख दलों के समीकरण बिगाड़ दिया. हालांकि, भाजपा जादुई आंकडे़ से केवल दो सीट दूर है.
वहीं एसडी कॉलेज में संपन्न हुए मतगणना में शहर के सभी 60 वार्डों के 228 प्रत्याशियों का फैसला हो गया. ईवीएम मशीनों में कैद वोटों की गिनती में भाजपा के 29, कांग्रेस के 16 और निर्दलीयों ने 15 सीटों पर बाजी मारी है. मंगलवार को एसडी कॉलेज में मतगणना शुरू होते ही कॉलेज के बाहर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. शुरूआती रूझानों से लेकर अंत कर सभी समर्थक कॉलेज के बाहर और आसपास खडे़ रहे. मतगणना से पहले सभी समर्थकों के सिर पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही थी.
लेकिन जैसे ही पहला नतीजा आया, वहां उपस्थित भाजपा के खेमें मे खुशी का लहर दौड़ गई. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाईयां देते हुए जीत का जश्न बनाया. इसके बाद शुरूआत के सभी 9 परिणाम भाजपा के पक्ष में आए.