अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं पूरक परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं का कुल परिणाम 77.98 फीसदी रहा. इस पूरक परीक्षा परिणाम में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्राएं छात्रों से 5.6 फीसदी आगे रही हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं पूरक परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार को 18 दिन में घोषित कर दिया है. बारहवीं की पूरक परीक्षा में इस बार कुल 28 हजार 507 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे. इनमें 25 हजार 155 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा दी थी. जिसमें 15 हजार 771 लड़के और 9 हजार 384 लड़कियां शामिल हैं. पूरक परीक्षा में कुल 19 हजार 616 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 2 हजार 894 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 13 हजार 698 द्वितीय और 3 हजार 64 विद्यार्थी प्रत्यय तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं.
यह भी पढ़ें.IIST तिरुवनंतपुरम में JEE-MAINS 2020 की रैंक से होगा प्रवेश, 12वीं के न्यूनतम अंकों की बाध्यता हटाई गई