भिनाय (अजमेर).मसूदा उपखंड के रूपारेल के मगरा की नाडी गांव में एक बुजुर्ग महिलाओं की मौत के बाद उसके दाह संस्कार किया. जब तीसरे के दिन श्मशान घाट से पहुंचे, तो देखा कि बुजर्ग महिला की श्मशान घाट से अस्थियां गायब मिली. अस्थियां गायब होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों के लोगों को मिली तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया.
लोगों ने बताया कि सामाजिक रीति रिवाज के चलते जब बुजुर्ग महिला के परिजन अंतिम संस्कार के तीसरे के दिन श्मशान घाट पहुंचे. उन्होंने देखा कि शमशान घाट से बुजुर्ग महिला की अस्थियां गायब थी, जिसकी सूचना अन्य समाज को लोगों को दी. जिस पर मौके पर समाज के लोगों ने पहुंचकर अस्थियां गायब करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.