ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर क्षेत्र में एक ही दिन में 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. इनमें दो महिलाएं और एक युवक शामिल है. वहीं, जिले में पिछले दिनों पहले रूपनगर क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था.
बताया जा रहा है कि पाॅजिटिव मिली दोनों महिलाएं प्रसव के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंची थीं. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने भर्ती किया और गाइड लाइन मुताबिक इनका कोरोना जांच के लिए भी सैंपल लिया. लेकिन, कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने एक प्रसूता का ऑपरेशन करवा दिया, आपॅरेशन के बाद नवजात शिशु को नर्सरी में भी रखा गया. वहीं, दूसरी महिला बिना बताए अपने गांव चली गई.
सिजेरियन महिला के पाॅजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया है. तत्काल मदर चाइल्ड विंग को खाली कराकर सभी प्रसूताओं और नवजातों को उदयपुर रोड स्थित पार्श्वनाथ अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें:लॉकडाउन: नियमों तोड़ने वालों से वसूला गया 3 करोड़ 63 लाख रुपए का जुर्माना
पीएमओ डाॅ. आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि मसूदा क्षेत्र के केसरपुरा की रहने वाली दूसरी महिला अस्पताल प्रबंधन को बिना बताए घर चली गई. उसके पाॅजिटिव होने की पुष्टि के साथ ही टीमें उसके गांव की ओर रवाना हो गई. साथ ही उसके परिजनों और आस-पास के लोगों के सैंपल लिए गए है.
वहीं, एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वो बूंदी के नैनवां का रहने वाला है. युवक कोचिंग के लिए ब्यावर के गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में रह रहा था. बाहर से आने की सूचना के चलते उसे पहले ही प्रशासन ने राजमहल होटल में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. उसके सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसे अजमेर रेफर किया गया है.
शहरी क्षेत्र में भी एक साथ तीन पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. एहतिहात के तौर पर बाजार में कुछ दिन पहले खुली टायर-पंंचर और अन्य दुकानों को बंद करा दिया गया है. साथ ही व्यवस्था पर नजर रखने के लिए मौके पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:जयपुरः कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरी कॉलोनी को किया जा रहा सेनेटाइज...
बता दें कि इससे पहले ब्यावर के रूपनगर क्षेत्र में हरियाणा के जमात से लौटे एक युवक की 30 मार्च को पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद से ही प्रशासन ने एहतिहात बरतते हुए संबंधित 6 ग्राम पंचायतों के 28 गांवों में 7 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया था. अब तक शहरी क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाए जाने पर लोगों को लाॅकडाउन में छूट मिलने की संभावना थी. लेकिन, अब छूट मिलना संभव नहीं दिखाई दे रहा है.