राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में कोरोना पॉजिटिव बच्ची के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव - corona positives in ajmer

अजमेर के नसीराबाद में बीती रात एक मासूम के 4 साल की मासूम के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अजमेर की खबर, नसीराबाद अजमेर की खबर, ajmer news, rajasthan news
पॉजिटिव बच्ची के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : May 7, 2020, 8:23 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद में बीती रात एक 4 साल की मासूम बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बच्ची के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए. राहत की खबर यह है की सारी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

पॉजिटिव बच्ची के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर के अनुसार अजमेर प्रशासन से जानकारी मिली थी कि देहली गेट शोभराज होटल के पीछे 4 साल की मासूम कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बच्ची कुछ दिन पहले नसीराबाद आई थी. इसकी भी सूचना मिली थी. इसके बाद बच्ची के संपर्क में आए 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजवाया गया था. जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

यह भी पढ़ें-जयपुर: पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन पीछे से ताला तोड़कर चोरों ने मकान से साफ किया 8 लाख का माल, CCTV में कैद चोरी

अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 485 लोग होम क्वॉरेटाइन हैं और 17 लोग आइसोलेशन वार्ड में थे. जिनमें से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत और वरिष्ठ चिकित्सक डीके शर्मा के नेतृत्व में बड़ी मंडी क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही सभी घरों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details