नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद में बीती रात एक 4 साल की मासूम बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बच्ची के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए. राहत की खबर यह है की सारी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर के अनुसार अजमेर प्रशासन से जानकारी मिली थी कि देहली गेट शोभराज होटल के पीछे 4 साल की मासूम कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बच्ची कुछ दिन पहले नसीराबाद आई थी. इसकी भी सूचना मिली थी. इसके बाद बच्ची के संपर्क में आए 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजवाया गया था. जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.