राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय विधायक ने की 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और 20 कंसंट्रेटर मशीन देने की घोषणा - नसीराबाद में कोरोना के मामले बढ़े

अजमेर के नसीराबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधायक लांबा ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में डी टाइप 50 ऑक्सीजन बड़े सिलेंडर और 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन विधायक कोष से देने की स्वीकृति प्रदान की.

Regional MLA announced to give oxygen cylinder, क्षेत्रीय विधायक ने नसीराबाद अस्पतालों का लिया जायजा
क्षेत्रीय विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा

By

Published : Apr 30, 2021, 7:57 AM IST

नसीराबाद (अजमेर).देश और प्रदेश में जहां कोरोना की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं बीते दो दिनों में राजकीय सामान्य चिकित्सालय में दो संक्रमितों की मौत और कस्बे में बढ़ते हुए संक्रमित के आंकड़ों ने चिकित्सा महकमे की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं आमजन दहशत का माहौल है.

क्षेत्रीय विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा

जिसके चलते राजकीय सामान्य चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर साल भर से अधूरे पड़े ऑक्सीजन कार्य और धूल फांक रहे 13 वेंटिलेटरों को शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई. अस्पताल में बने कोविड केयर वार्ड की व्यवस्थाओं की भी जानकारी चिकित्सालय प्रभारी से ली.

विधायक लांबा ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनय कपूर को स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज में कोई परेशानी ना हो और अस्पताल में पदस्थापित सभी चिकित्सक मुख्यालय पर रहे हैं, जिससे कोरोना काल में अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध हो सके. साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो और अन्य उपकरण की भी अस्पताल में आवश्यकता हो, तो उसकी भी व्यवस्था तुरंत की जाए.

पढ़ें-जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

विधायक रामस्वरूप लांबा ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राजकीय सामान्य चिकित्सालय में डी टाइप 50 ऑक्सीजन बड़े सिलेंडर और 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन विधायक कोष से देने की स्वीकृति प्रदान की. अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना की जांच के लिए जो सैंपल लिए जाते रहे हैं, उनकी रिपोर्ट नियमित रूप से मीडिया कर्मियों को उपलब्ध नहीं करवाए जाने के मामले में क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केके सोनी से बातकर नियमित रूप से कोरोना जांच की रिपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए. जिससे कि पता लग सके कि क्षेत्र में कौन-कौन संक्रमित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details