अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी. परीक्षार्थी प्रायोगिक पूरक परीक्षा देने के लिए प्रदेश भर से अजमेर पहुंचेंगे. बोर्ड ने छह केंद्रों पर पूरक प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी की है. इधर 3 से 5 अगस्त तक बोर्ड पूरक परीक्षाओं का आयोजन करवाएगा. इनमें 56 हजार से अधिक पूरक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी बोर्ड जारी कर चुका है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक प्रायोगिक परीक्षा आज गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंट्रल गर्ल्स स्कूल, बालूपुरा पुलिस लाइन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सावित्री स्कूल, मोइनिया इस्लामिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माकड़वाली स्थित विवेकानंद स्कूल को केंद्र बनाया है. प्रदेशभर से परीक्षार्थी इन केंद्रों पर पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं देंगे. बोर्ड के अनुसार विज्ञान वर्ग में बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के अतिरिक्त चित्रकला और भूगोल की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होगी. बोर्ड के मुताबिक डेढ़ हजार से अधिक परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर चुका है. केंद्रों पर पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू होंगी.
परीक्षार्थी को यह दसतावेज लाना आवश्यक :बोर्ड के मुताबिक पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क की रसीद, फोटोयुक्त अन्य पहचान पत्र और मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र साथ में लाना आवश्यक होगा.