अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (Scholarship Based State Level Competitive Examination 2022) का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा. 10वीं और 12वीं क्लास राज्य स्तरीय गणित और विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 और राज्य स्तरीय कला और वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 क्लास 12 के लिए रविवार 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी.
ये परीक्षा सुबह 9 से 1 बजे के बीच तीन सत्रों में होगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में 19 हजार 969 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि क्लास 10 के स्तर पर 12 हजार 439 और क्लास 12 के स्तर पर 7 हजार 530 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें: RBSE: 10वीं और 12वीं की वर्ष 2023 की परीक्षा में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम सहित ये आंशिक संशोधन होंगे लागू
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्त अंक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से क्लास 11 और क्लास 12 के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा की कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा. उन्हें दोबारा कक्षा 12 के स्तर की परीक्षा में प्रविष्ट होने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी.
ये भी पढ़ें: RBSE News: राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 10 और 12वीं (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में अलग-अलग प्रथम 20-20 चयनित अभ्यर्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए और शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी. जिन परीक्षार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट और जिन परीक्षार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक एवं 90 फीसदी तक अंक प्राप्त किए हैं, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा: उन्होंने बताया कि केवल राजस्थान बोर्ड से संबद्धता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रत्येक वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए और शेष 19 अभ्यार्थियों को एकमुश्त 2 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि राजस्थान बोर्ड की ओर से देय होगी. उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा अलग अलग होगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है.