राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरबीएसई : प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, यहां जानें तारीख - परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

Examinations schedule released, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा 18 जनवरी से 14 फरवरी तक और स्वयंपाठी (प्राइवेट विद्यार्थी) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 20 फरवरी के बीच होगी.

Examinations schedule released
Examinations schedule released

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 10:10 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड सचिन मेघना चौधरी ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 18 जनवरी से 14 फरवरी तक और स्वयंपाठी (प्राइवेट विद्यार्थी) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 20 फरवरी के बीच होगी. सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं से संबंधित विद्यालयों की सामग्री, उत्तर पुस्तिकाएं, ग्राफ पेपर, ड्रॉइंग शीट्स ( भूगोल और चित्रकला प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए) आदि बोर्ड की ओर से बने वितरण केंद्रों पर भिजवाई जा रही है. शाला प्रधान इन केंद्रों से प्रैक्टिकल परीक्षा सामग्री प्राप्त कर सकते हैं.

विद्यालयों में विषय वार नियुक्त बाह्य परीक्षकों की सूची, नामावली (रोल नंबर) व प्रैक्टिकल परीक्षा के अनुदेश आदि बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, जिसे शाला प्रधान अपनी आईडी पासवर्ड से प्रिंट करेंगे. इसके अतिरिक्त परीक्षा संबंधित आवश्यक सूचनाओं भी समय-समय पर बोर्ड वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -आरबीएसईः पूरक परीक्षा व मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि जारी, इतनी तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

एसएमएस के माध्यम से परीक्षकों को मिलेगी नियुक्ति संबंधी जानकारी :सभी शाला प्रधान विशेष कर परीक्षा अवधि में नियमित रूप से बोर्ड वेबसाइट का अवलोकन करवाये. बोर्ड की ओर से नियुक्त बाह्य परीक्षको को नियुक्ति की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस से भिजवाई जाएगी. परीक्षा को लोगिन करने पर उन्हें आवंटित विद्यालयों की सूची एवं नियुक्ति प्राप्त होगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान विद्यालय में नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा इस परीक्षक की ओर से इस विद्यालय में लिए जा रहे अन्य बैच में शाला प्रधान की विशेष अनुमति से कराई जा सकेगी. किसी भी स्थिति में अन्य परीक्षक अथवा अन्य विद्यालय में परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थियों को अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए शाला प्रधान एवं परीक्षार्थी खुद जिम्मेदार होंगे.

प्रैक्टिकल परीक्षा से एक सप्ताह पहले अपलोड होंगे प्रवेश पत्र : प्राइवेट परीक्षार्थी की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं के एक सप्ताह पहले अपलोड की जाएगी. प्राइवेट परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा शुरू होने से प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्ति तक बोर्ड की गोपनीय शाखा में स्थापित नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0145- 2620739, 2623776 और तकनीकी ( आईटी संबंधित) जानकारी के लिए 0145- 2632865, 2627454 या फिर ईमेल bserconf2018@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष इस अवधि में कार्यरत रहेगा. शाला प्रधान एवं नियुक्त बाह्य परीक्षकों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details