अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से वर्ष 2023 के लिए होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन (Correction Window for Board Exam 2023 Application) फार्म में त्रुटियों को सुधारने का अवसर परीक्षार्थियों को दिया है. परीक्षार्थी 10 नवंबर तक निशुल्क ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं.
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10वीं और 12वीं की वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड को मिले हैं. इनमें परीक्षार्थियों को त्रुटि सुधार का (RBSE Board Exam 2023) अवसर 10 नवंबर तक दिया गया है. इसके लिए http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने बताया कि संशोधन के बाद एक बार ब्लॉक करने पर आवेदन में दोबारा किसी प्रकार का बदलाव परीक्षार्थी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन में पूर्व में भरी गई 5 सूचनाओं में संशोधन नहीं किया जा सकेगा. इनमें परीक्षार्थियों का नाम और जन्मतिथि, प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है, अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा. वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क अलग से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं होगा. ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हैं, उनमें ऑनलाइन संशोधन नहीं किया जा सकेगा.