राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RBSE Board Exam 2023: परीक्षा के आवेदन में सुधार का मौका, 10 नवंबर तक निशुल्क बदलाव कर पाएंगे परीक्षार्थी - Rajasthan Hindi News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परिक्षाओं के आवेदन में सुधार करने का अवसर प्रदान (Correction Window for Board Exam 2023 Application) किया है. इसके तहत अभ्यर्थियों को आवेदन में निशुल्क बदलाव करने के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया है.

Board Exam 2023 Application Form
Board Exam 2023 Application Form

By

Published : Oct 19, 2022, 3:21 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से वर्ष 2023 के लिए होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन (Correction Window for Board Exam 2023 Application) फार्म में त्रुटियों को सुधारने का अवसर परीक्षार्थियों को दिया है. परीक्षार्थी 10 नवंबर तक निशुल्क ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं.

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10वीं और 12वीं की वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड को मिले हैं. इनमें परीक्षार्थियों को त्रुटि सुधार का (RBSE Board Exam 2023) अवसर 10 नवंबर तक दिया गया है. इसके लिए http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने बताया कि संशोधन के बाद एक बार ब्लॉक करने पर आवेदन में दोबारा किसी प्रकार का बदलाव परीक्षार्थी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन में पूर्व में भरी गई 5 सूचनाओं में संशोधन नहीं किया जा सकेगा. इनमें परीक्षार्थियों का नाम और जन्मतिथि, प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है, अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा. वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क अलग से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं होगा. ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हैं, उनमें ऑनलाइन संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

पढ़ें. RBSE: 10वीं और 12वीं की वर्ष 2023 की परीक्षा में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम सहित ये आंशिक संशोधन होंगे लागू

इनमें हो सकेगा संशोधन :पिता और माता के नाम की स्पेलिंग में, माध्यम, लिंग, बीपीएल, पता और फोन नंबर, जाति श्रेणी, अन्य ( टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर), पूर्व शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी, फोटो और हस्ताक्षर स्कैनिंग, पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक एवं दिनांक आदि शामिल हैं.

21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने किया आवेंदन :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी. सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की 30 सितंबर अंतिम तिथि थी और सामान्य शुल्क के साथ 21 लाख 8 हजार 243 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 28 हजार 858 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, वहीं सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे. इसी तरह सीनियर सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 5 हजार 630 एवं सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7 हजार 127 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details