अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी. राज्य सरकार के 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. हालांकि, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के साक्षात्कार को यथावत रखा है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण मंगलवार को आयोजित की जाने वाली सेकेंडरी व्यवसायिक विषयों और सीनियर सेकेंडरी चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृतम्- द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरुवार को पहले से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से आयोजित होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की स्वीकृति के बाद इस बारे में आदेश जारी किए. 21 मार्च से शुरू हुई 8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 9401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 8वीं बोर्ड की परीक्षा में 13 लाख के करीब अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.