राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RBSE : 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, फिर बेटियों ने मारी बाजी - 12th art class exam result rajasthan

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 90.70 फीसदी रहा है, जो गत वर्ष की तुलना में 2.70 फीसदी अधिक है. गत वर्ष 12वीं कला वर्ग का परिणाम 88 फीसदी रहा था. इस बार भी छात्राओं का परिणाम छात्रों से बेहतर रहा.

RBSE 12th result, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम घोषित

By

Published : Jul 21, 2020, 4:44 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहली बार कार्यालय से रिजल्ट जारी नहीं करके सिविल लाइंस स्थित बोर्ड के रीट कार्यालय से बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने परिणाम जारी किया. बोर्ड कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद जगह बदलने का निर्णय लिया गया. परिणाम पर गौर करें तो इस वर्ष 12वीं कला वर्ग में 5 लाख 90 हजार 868 कुल परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 5 लाख 80 हजार 725 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए.

12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित

परीक्षा में 2 लाख 64 हजार 892 छात्र और 2 लाख 61 हजार 834 छात्राएं प्रविष्ठ हुई थीं. छात्रों का परिणाम 88.45 फीसदी है जो गत वर्ष से कुछ बेहतर है. जबकि छात्राओं का 93.10 फीसदी रिजल्ट रहा है. इसमें कुल 5 लाख 26 हजार 726 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. जबकि 21 हजार 681 परीक्षार्थियों के पूरक आया है. इस बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है.

पढ़ें-RBSE कार्यालय में कोरोना की दस्तक...नो एंट्री के आदेश जारी

बता दें कि 30 जून को कला वर्ग की परीक्षा सम्पन्न हुई थी और बोर्ड ने तत्वरित 21 जुलाई को रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा कि बोर्ड ने कोरोना संक्रमण काल के विकट समय में परीक्षा सफलता पूर्वक करवाई है. वहीं, कम समय में परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सबकी आशाओं के अनुरूप बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी इस माह ही जारी करने का प्रयास करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details