अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहली बार कार्यालय से रिजल्ट जारी नहीं करके सिविल लाइंस स्थित बोर्ड के रीट कार्यालय से बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने परिणाम जारी किया. बोर्ड कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद जगह बदलने का निर्णय लिया गया. परिणाम पर गौर करें तो इस वर्ष 12वीं कला वर्ग में 5 लाख 90 हजार 868 कुल परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 5 लाख 80 हजार 725 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए.
परीक्षा में 2 लाख 64 हजार 892 छात्र और 2 लाख 61 हजार 834 छात्राएं प्रविष्ठ हुई थीं. छात्रों का परिणाम 88.45 फीसदी है जो गत वर्ष से कुछ बेहतर है. जबकि छात्राओं का 93.10 फीसदी रिजल्ट रहा है. इसमें कुल 5 लाख 26 हजार 726 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. जबकि 21 हजार 681 परीक्षार्थियों के पूरक आया है. इस बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है.