राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RBSE Board Exam : 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, यहां देखें टाइम टेबल - RBSE Board Exam Time Table

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं (RBSE Board Exam Time Table ) 9 मार्च से और सेकेंडरी प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. इसके लिए बोर्ड ने कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

RBSE Released Time Table of Exams
RBSE Released Time Table of Exams

By

Published : Jan 12, 2023, 8:29 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है. सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी और 12 अप्रैल तक चलेंगी. इसी तरह सेकेंडरी प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रैल को समाप्त होंगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे के सत्र में होंगी. परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी प्रवेशिका परीक्षा के प्रथम दिन 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. 21 मार्च हिंदी, 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को विज्ञान, 3 अप्रैल को गणित, 8 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी संस्कृत ( प्रथम प्रश्न पत्र ) प्रवेशिका परीक्षा और 11 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों और संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी.

पढ़ें. RBSE Board Exam : सीनियर सेकेंडरी की 9 मार्च और सेकेंडरी की 16 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 9 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 10 मार्च को लोक प्रशासन, 11 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 13 मार्च को शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी. 14 मार्च को संगीत, 15 मार्च को समाजशास्त्र, 17 मार्च को संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मय, 20 मार्च को भूगोल, लेखा शास्त्र, भौतिक विज्ञान, 22 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, 24 मार्च को हिंदी अनिवार्य, 27 मार्च को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, 28 मार्च को अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि ( हिंदी ), 31 मार्च को गणित, 1 अप्रैल को अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि- हिंदी एवं अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान एवं जीव विज्ञान की परीक्षा होगी.

पढ़ें. RBSE exam 2023: 5वीं और 8वीं का ऑनलाइन आवेदन कछुआ चाल, रजिस्ट्रार ने चेताया

इसी प्रकार 1 अप्रैल को अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि-हिंदी एवं अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान एवं जीव विज्ञान की परीक्षा होगी. 3 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज, 5 अप्रैल को दर्शन शास्त्र, सामान्य विज्ञान, 6 अप्रैल को राजनीति विज्ञान, भू विज्ञान, कृषि विज्ञान, 8 अप्रैल को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 10 अप्रैल को हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी प्राकृत भाषा, टंकण लिपि ( अंग्रेजी ), 11 अप्रैल को चित्रकला और 12 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी.

21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत :बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा में 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. राज्य के 33 जिलों में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन होगा. सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 एवं सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5 हजार 609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 142 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details