राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RBSE: दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम कल दोपहर 1 बजे होगा जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर 1 बजे जारी होगा.

10th board results 2023
आरबीएसईः दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम कल दोपहर 1 बजे होगा जारी

By

Published : Jun 1, 2023, 11:21 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की 10वीं और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 2 जून को दोपहर 1 बजे जारी होगा. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने यह जानकारी दी है.

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान जयपुर स्टेटस शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि माध्यमिक और व्यवसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 134 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा.

पढ़ेंःRBSE Result 2023 : 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

16 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी परीक्षाः दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 2 जून को परीक्षा परिणाम जारी होगा. बता दें कि आरबीएसई की सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गईं.

परिणाम तय करेगा भविष्य की दिशाः दसवीं का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. परिणाम के अंक विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करेंगे. मसलन विद्यार्थी 11 वी कक्षा में अंकों के आधार पर ही विषय चुनेंगे. ताकि 11वीं के बाद 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी उस विषय की दे पाएं. यही वजह है कि 10वीं का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी मायने रखता है. यही वजह है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है.

पढ़ेंःRajasthan Board Result : 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 97.30 प्रतिशत बच्चे सफल

ऐसे देखे परीक्षा परिणामः विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट www.rajreduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर प्रविष्ट करें. वेबसाइट पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन आएगी. रिजल्ट को विद्यार्थी डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details