अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थितियां काफी बिगड़ चुकी हैं. लोगों के घरों में अब राशन सामग्री भी खत्म होने लगी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन परिवारों को अपने जीवनयापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक या मध्यम वर्ग के लोग हैं. सरकार ने उन लोगों के लिए भी एक बेहतरीन कदम उठाया गया है. जिसमें राशन कार्ड धारकों को राशन डीलर की ओर से प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो गेहूं निशुल्क दिया जा रहा हैं.
ऐसे में उन मध्यम परिवारों और निचले तबके के लोगों के लिए कहीं ना कहीं राहत का काम हुआ है. जिले के वार्ड 39 के कल्याणिपुरा इलाके में गेहूं लेने के लिए डेढ़ से 2 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग रही है. जिससे साफ तौर पर देख जा सकता है कि, लोगों को जीवनयापन करने में किन परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. वही लोग SOCIAL DISTANCING का FORMULA अपनाते हुए भी दिख रहे हैं. लोग गोले बनाकर उसमें अपने खाली कट्टों को रख अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. गेहूं लेने आए लोगों ने बताया कि, लोगों के बीच संक्रमण का खतरा ना बढ़ें, इसलिए एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए गोले बनाए गए हैं.